
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार सरकारी स्कूल के पास फरीदीपुर, ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले रंजीत सिंह (30) ने घर के अंदर शाम 5 बजे पंखे के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी रोली ने इसकी सूचना पुलिस ने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक कई दिनों से परेशान चल रहा था। परिजनों से वार्ता करने के बाद ही मौत का कारण अस्पष्ट हो पायेगा।



