लखनऊ

वैगनआर ने स्कूटी को मारी टक्कर,स्कूटी सवार घायल

हरदोई -शाहजहांपुर मार्ग पर शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में दीक्षा इंटरनेशन स्कूल समीप हुआ हादसा

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में हरदोई -शाहजहांपुर मार्ग पर दीक्षा इंटरनेशन स्कूल समीप गलत दिशा से आ रही वैगनआर ने स्कूटी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहजहांपुर जनपद के थाना आरसी मिशन क्षेत्र के दिलावरपुर भटकर निवासी प्रशांत सिंह चौहान ने 108 को सूचना दी।प्रशांत सिंह चौहान की सूचना पर 108 एम्बुलेंस यूपी बत्तीस एफ जी जीरो सात सौ ग्यारह लेकर पहुंचे ई एम टी सुमित सिंह व पायलेट सुखबीर वर्मा ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक डॉ जिशांत ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया है।
जनपद बहराइच के ग्राम कालबंजर निवासी नन्हे पुत्र हरिराम उम्र बीस वर्ष हरदोई – शाहजहांपुर मार्ग पर कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में मां वैष्णो ढाबा पर काम करता था।सोमवार को यह ढाबे में उपयोगी सामान को अल्हागंज तिराहे से लेकर वापस ढाबे पर आ रहा था।इस दौरान गलत दिशा से आ रही वैगनआर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहजहांपुर जनपद के थाना आरसी मिशन क्षेत्र के दिलावरपुर भटकर निवासी प्रशांत सिंह चौहान ने 108 को सूचना दी।प्रशांत सिंह चौहान की सूचना पर 108 एम्बुलेंस यूपी बत्तीस एफ जी जीरो सात सौ ग्यारह लेकर पहुंचे ई एम टी सुमित सिंह व पायलेट सुखबीर वर्मा ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक डॉ जिशांत ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया है।

Related Articles

Back to top button