सरोजनी नगर में बड़ी कार्रवाई: 20 लाख की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटा

लखनऊ। तहसील सरोजनी नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम व परगना बिजनौर स्थित नवीन परती भूमि पर किए गए अवैध कब्जे के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाटा संख्या 13, रकबा 0.145 हेक्टेयर की सरकारी भूमि में कतिपय व्यक्तियों द्वारा लगभग 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रेडीमेड बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। मामले की जानकारी मिलने पर नगर निगम लेखपाल अनुपम कुमार की मौजूदगी में तहसील सरोजनी नगर एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 20 लाख रुपये आंका गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



