लखनऊ

बीजेपी कार्यकर्ता पर फायर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी के पोस्टर-बैनर फाड़ने, पार्टी कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज, मारपीट करने तथा जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा है।

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक गोलू गाजी पुत्र दुलारे, निवासी ग्राम ढेढ़ेमऊ, थाना मलिहाबाद, ने राजनीतिक तनाव फैलाने की मंशा से यह कृत्य किया था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी देने तथा सार्वजनिक शांति भंग करने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है, वहीं पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button