अपराध

लुटेरों से मोर्चा लेने वाले तिरुपति ज्वैलर्स कर्मी की मौत

लखनऊ। अलीगंज थाना क्षेत्र में तिरुपति ज्वैलर्स में घुसकर जेवर लूटने वाले बदमाशों की गोली से घायल कर्मचारी श्रवण कुमार ने शुक्रवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
एसीपी अलीगंज अली अब्बास के मुताबिक मडिय़ांव निवासी श्रवण की हालत में सुधार हो रहा था। शुक्रवार को अचानक से तबीयत बिगडऩे लगी। शाम को डॉक्टरों ने श्रवण को मृत करार दिया। एसीपी ने बताया कि चौक पुलिस ने श्रवण का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहले से दर्ज लूट और जानलेवा हमला के मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई गई है। साथ ही लूट की साजिश रचने वाले शाहजहांपुर निवासी राहुल, सौरभ को पुलिस खोज रही है। गुरुवार को अलीगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने हर्ष और रवि वर्मा को गिरफ्तार किया था। उन्होंने राहुल के मुख्य साजिश कर्ता होने की जानकारी दी थी। एसीपी के मुताबिक राहुल पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है। दूसरे बदमाश सौरभ पर इनाम की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी। जांच में पता चला है कि राहुल और सौरभ बिहार में हैं। इस आधार पर एक टीम बिहार भेजी जा रही है।
आदर्श व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने लूट का विरोध करने में बदमाशों के निशाने पर आए कर्मचारी श्रवण कुमार के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता के मुताबिक तीन दिसंबर को ही श्रवण की बेटी की शादी हुई थी। आठ दिसंबर को यह वारदात हो गई। पूरा परिवार बेहद ही मुसीबतों में घिरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button