
लखनऊ। यूपी विजिलेंस टीम ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी कमिश्नर के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार लखनऊ में जीएसटी जोन 20 के डिप्टी कमिश्नर धनेन्द्र पाण्डेय दो लाख की घूस ले रहे थे। तभी विजिलेंस टीम के द्वारा उन्हें रंग हाथ दबोच लिया गया। वह घूस की रकम को एडम डेटा सर्विसेज से ले रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कमिश्नर के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।



