अपराधलखनऊ

एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान पत्रकार की हत्या करने वाले इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

लखनऊ। अलीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान पत्रकार की हत्या करने वालों ने मुख्य आरोपी व 25 हजार के इनामी बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। आरोपी काफी समय से पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। इसके साथ ही पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार 25 हजार के इनामी रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव मुठभेड़ में घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिला गाजीपुर में पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी रवि यादव बताया जा रहा है। वही एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य आरोपी उत्कर्ष यादव, उमेश यादव व रवि यादव को भी गिरफ्तार किया है। वही अपराधियों के संबंध में सीओ एसटीएफ डी.के. शाही ने बताया कि यह चारों अभियुक्त मुख्तार अंसारी गैंग/मुन्ना बजरंगी गैंग के सदस्य हैं। मुठभेड़ के दौरान इन आरोपियों ने  8 से 10 राउंड फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग के दौरान इनानिया बदमाश रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव घायल हुआ है। इन अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे अलग-अलग जनपदों में दर्ज है। गुरुवार को यह लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इनके पास से तीन तमंचा व एक आर्टिका कार बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button