
लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पारा पुलिस का कहना है कि युवक अधिक शराब पीता था, आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
शिवपूजन सिंह (37) पुत्र विजयपाल निवासी मायापुरम, डिप्टी खेड़ा, थाना-पारा, लखनऊ ने शाम 5:00 बजे घर के अंदर जूट की रस्सी से पंखे के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी रेनू व उसके दो बच्चे मोहित व मुन्नू सिंह है। मृतक प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह दो महीने से नौकरी भी नहीं कर रहा था। वह मूलरूप से माल का रहने वाला था। वह मायापुरम में अपना निजी मकान बनाकर रह रहा था। पुलिस आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी व अधिक शराब पीना मानकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।



