लखनऊ

हजरतगंज में नेवी से सेवानिवृत्त कर्मचारी का मिला शव

लखनऊ। हजरतगंज स्थित एक अपार्टमेंट में नेवी से सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव मिला। फ्लैट से तेज बदबू आने से परेशान पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हजरतगंज स्थित लीगेशी अपार्टमेंट के बाथरूम में संदिग्ध हालात में शुक्रवार सुबह नेवी से सेवानिवृत्त कर्मचारी पॉल जनसन एडमिन (55) का शव मिला। फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट के भीतर गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज के मुताबिक पॉल जॉनसन फ्लैट में अकेले रहते थे। वहीं पत्नी अमृता सारा एडमिन विकासनगर में अलग रह रहीं थी। शुरुआती जांच में बीते कुछ समय से उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button