महिला से चैन लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। डीसीपी एस.एम. कासिम आब्दी ने बताया कि दोनों अपराधी बहुत ही शातिर लूटेरे है। इन पर पहले से कई लूट एवं चोरी के मुकदमें दर्ज है। इन्होंने 18 जनवरी को एक महिला के साथ चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
मिली जानकारी अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला प्रीति श्रीवास्तव के साथ 18 जनवरी को लूट की वारदात हुई थी। जिसके सम्बंध में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। सर्विलांस एवं क्राइम टीम ने घटना का खुलासा करते हुए शिव सिंह पुत्र जयमेंद्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट वरहा थाना लालगंज जिला रायबरेली व जितेन्द्र पाल पुत्र राम खेलावन निवासी 559/164 लाइफ केयर हास्पिटल के पास थाना कृष्णानगर को बंधा रोड गाजीपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की एवं सोने की चैन बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।



