
मलिहाबाद। लखनऊ के विकासखंड मलिहाबाद के ग्राम पंचायत मधवापुर में कोई स्वच्छ विकास कार्य नहीं हुआ। मधवापुर चंद्रशेखर के घर के पास आम रोड जिस पर पूरा गांव चलता है। यह रोड चंद्रशेखर की घर से चंदन के घर तक इतनी जर्जर है। चारों तरफ गंदा पानी भरा हुआ है। लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और कई लोग घायल भी हो चुके हैं। आधे गांव से ज्यादा लोगों का गंदा पानी चंद्रशेखर के घर के पास भरा हुआ है। इस गंदगी के कारण चंद्रशेखर की पुत्री सुरागनी आयु 7 वर्ष के हुआ घातक टाइफाइड व डेंगू बीमारी से 19 नवंबर की रात 1:00 बजे मौत हो गई। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए आदेशों का प्रधान शेखू उड़ा रहे हैं धज्जियां। गांव के लोगों का कहना है कि अगर प्रधान ने यहां स्वच्छ कार्य कराया होता तो आज यह दिन देखना नहीं पड़ता। सूत्रों से जानकारी मिली है कि यहां की शिकायत कई बार मलिहाबाद विकास खंड अधिकारी से की गई है मगर प्रधान का कहना है कि मधवापुर के लोगों ने हमको वोट नहीं दिया है। हम वहां कोई विकास कार्य नहीं करेंगे। प्रधान शेखू की लापरवाही से एक मासूम बच्ची की जान चली गई। बेटी की मृत्यु के बाद से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।



