अपराधलखनऊ

मलिहाबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लखनऊ। मलिहाबाद में गुरुवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नगर रहमत नगर निवासी प्रदीप (40) पुत्र स्व. छोटेलाल  पेशे से (धोबी) कपड़े प्रेस करने का काम करता था। वह शराब  पीने का आदी था। जिसके चलते  आए दिन उसका अपनी  पत्नी से विवाद होता रहता था। जिसके कारण पत्नी से मारपीट भी करता था। गुरुवार की भी रात में कुछ ऐसा ही हुआ, प्रदीप  पास के ही गांव  नई बस्ती धनेवा मे दावत में शामिल होकर लौटा था वह  शराब पीकर आया था वह  नशे में था।
 पड़ोसियों के मुताबिक प्रदीप का अपनी  पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके  बाद तैश में आकर प्रदीप ने दूसरे कमरे में सोने को चला गया। रात मे करीब डेढ़ बजे उसकी मां भगवानदेई बाथरूम करने उठी तो उसनेे खिड़की से देखा  उसका बेटा प्रदीप पंखे से लटका हुआ था। मां ने शोर मचाया, चीख-पुकार सुनकर घर के लोग व पड़ोसी भी आ गए । ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी  मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाम को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। प्रदीप अपने घर मे कमाने वाला अकेला सहारा था।  मृतक अपने पीछे  पत्नी पूजा (38) दो बेटे प्रियांशु( 12) वर्ष, शुभम( 10) वर्ष, एक बेटी नताशा( 7) वर्ष ,विधवा मां छोड़ गया है । परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button