अपराधलखनऊ

महिला आरक्षी सहित दो लोगों ने लगायी फांसी, मौत

लखनऊ। राजधानी के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला सिपाही सहित दो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आशुतोष मिश्रा पुत्र श्री धर्मेन्द्र मिश्रा निवासी- 553/199 आदर्श नगर आलमबाग लखनऊ ने थाना कैण्ट पर सूचना देकर बताया कि 10.00 बजे उनकी साली आंशी तिवारी उम्र करीब 27 वर्ष पुत्री अजंनी कुमार तिवारी निवासी – 414, मोहल्ला गांधी नगर जनपद उन्नाव हालपता किराये का मकान नं0 328, सुभाष मोहाल सदर थाना कैण्ट लखनऊ ने अपने उक्त किराये के कमरे के छत में लगे पंखे से पर्दे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर पहुंचे एसआई शिशिर कुमार ने पंचनामें की कार्रवाई करते हुए बताया कि मृतका उ०प्र० पुलिस में वर्ष 2019 बैच की आरक्षी थी जो वर्तमान में बहराइच पुलिस लाइन से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ में सम्बद्ध थी। मौके से कोई सोसाइट नोट नहीं मिला है।
जबकि अमीर हुसैन पुत्र जमीर निवासी – झोपडपट्टी सैदपुर जागीर निकट शुक्ला चैराहा चर्च रोड थाना जानकीपुरम, मूलनिवासी- असम राज्य ने थाना जानकीपुरम पर सूचना दिया कि छोटे भाई अली हुसैन पुत्र जमीर अली उम्र करीब 17 वर्ष ने अपनी उक्त झोंपड़ी में लगी बांस की बल्ली से अपने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंचे एसआई द्वारिका प्रजापति ने बताया कि मृतक कबाड़ी का काम करता था। पंचनामें की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं यूपीडा कर्मचारी रवि सिंह ने पारा पुलिस को सूचना देकर बताया कि पारा थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे हाईवे पर नहर के अंदर जाली के सहारे 40 वर्षीय व्यक्ति ने रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पहुंची पारा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है। जांच पड़ताल की जा रही है। अधेड़ ने मोफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या की है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button