
लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार हिमांशु पुत्र सुनील कुमार निवासी-सुमितनगर, फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ हालपता – एस-2/396, आम्रपाली आश्रय हीन कालोनी थाना दुबग्गा लखनऊ ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि समय करीब 08.00 बजे सुबह में उसके पिताजी सुनील कुमार पुत्र स्व. जगदम्बा प्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष ने अपने दुबग्गा स्थित उक्त आवास पर स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर पहुंचे एसआई परमिन्दर ने पंचनामें की कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मूलरूप से पीपरगांव नवादा थाना असरौली जनपद हरदोई का रहने वाला है। मृतक कपड़े का बिजनेस करता था। मृतक के 03 पुत्र व 02 पुत्रियां हैं जो फरीदीपुर थाना ठाकुरगंज स्थित उक्त आवास पर रहते थे व मृतक दुबग्गा स्थित उक्त आवास पर जहां पर कपडे़ का गोदाम बना रखा है वहीं पर वह निवास करता था। इस सम्बंध में उपनिरीक्षक परमिन्दर ने बताया कि मृतक ने एक व्यक्ति को 40 लाख रूपये उधार दिये थे। समय से पैसे न मिलने के कारण अन्य व्यापारी उनसे पैसे की मांग कर रहे थे। मार्केट में मृतक का उधार भी ज्यादा हो गया था। अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।



