अपराधलखनऊ

फर्जी प्रपत्रों के आधार पर लोन लेने वाले चार गिरफ्तार

लखनऊ। विभूतिखण्ड पुलिस ने बैंकों से फर्जी प्रपत्रों के आधार पर लोन लेने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से सचिवालय का सैलरी स्लिप, फर्जी आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विदित हो कि आरोपी अमित उर्फ दीपेश ने बताया कि मुझे पैसों की आवश्यकता थी जिसके लिये उसने लोन के सम्बंध में रविन्द्र प्रसाद से मिला था उसका सीबिल स्कोर खराब होने के कारण रविन्द्र, सिराज रिषभ तीनों ने मिलकर फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड व उत्तर प्रदेश सचिवलाय का फर्जी सैलरी स्लिप तैयार कर एचडीएचएसी बैंक से 12 लाख का पर्सनल लोन कराकर फरार हो गये थे। डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार की क्राइम टीम ने अमित गुप्ता उर्फ दीपेश कुमार पुत्र नरसिंह कनौजिया निवासी हालपता 601 आवास विकास कालोनी मुन्नूखेड़ा थाना पारा जिला, लखनऊ, रविन्द्र प्रसाद पुत्र काली प्रसाद निवासी एल्डिको 2 नियर शहीद पथ थाना पीजीआई जिला लखनऊ, सिराज खान पुत्र अब्दुल गफार खान निवासी 570/1496 आजाद नगर आलमबाग थाना कृष्णानगर जिला-लखनऊ, रिषभ सक्सेना पुत्र नवीन सक्सेना निवासी 795 डबल ट्रांसफर्मर, आजादनगर, आलमबाग, थाना-कृष्णानगर, जिला-लखनऊ को सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button