अपराधलखनऊ

छह दिन बाद भी पारा पुलिस खाली हाथ, नहीं लगा लुटेरों का सुराग

लखनऊ। छह दिनों बाद भी पारा पुलिस युवक को गोली मारकर कर बैग छीनकर फरार होने वाले अपराधियों का सुराग नहीं लगा पाई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सर्विलांस व क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से अपराधियों की तलाश की जा रही है। वहीं घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कुलदीप मिश्रा निवासी सुदामा होटल के पीछे नमस्ते इंडिया डेयरी के मैनेजर को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है। बदमाशों ने कुलदीप के सिर में गोली मार कर घटना को अंजाम दिया था। एसीपी काकोरी काकोरी का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस व क्राइम ब्रांच टीम को लगाया गया है लेकिन अभी कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया है।
क्या कहते हैं डीसीपी
डीसीपी राहुल राज का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं जो हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों की मदद से संदिग्धों की पहचान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी घटना का खुलासा किया जाए।

Related Articles

Back to top button