मसायर ग्रुप के खिलाफ फिर दर्ज हुए पांच मुकदमे

डीसीपी पूर्वी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
लखनऊ। जमीन में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले मसायर ग्रुप के खिलाफ डीसीपी पूर्वी के निर्देश पर गोमतीनगर थाने में पांच मुकदमे दर्ज हुए हैं। गोमतीनगर पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गोण्डा वजीरगंज निवासी शिवकुमारी के अनुसार मसायर ग्रुप के जैनुद्दीन अंसारी से उनकी पहचान थी। वर्ष 2017 में जैनुद्दीन ने कम्पनी की स्कीम के बारे में बताया था। जिसके तहत जमीन खरीदने पर 36 महीने बाद जमीन के साथ निवेश की गई रकम दोगुनी कर लौटाए जाने का दावा किया गया था। जैनुद्दीन ने शिवकुमारी की मुलाकात कम्पनी निदेशक रतन चंद्र द्विवेदी, आशुतोष त्रिपाठी, नमन द्विवेदी, धर्मेंद्र प्रजापति और जय प्रकाश प्रजापति से कराई थी। जिन्होंने बताया था कि कई निवेशक उनकी स्कीम के साथ जुड़ चुके हैं। भरोसा कर शिवकुमारी ने एक लाख रुपये लगाए थे। उनकी तरह ही प्रेमा देवी ने ढाई लाख, सत्य कुमार ने डेढ़ लाख, रमेश कुमार सिंह ने 50 हजार और तेज नारायण सिंह ने एक लाख रुपये का निवेश किया था। शिवकुमारी के अनुसार बार-बार कहने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की जा रही थी। इस बीच निवेशकों को मसायर ग्रुप निदेशकों के धोखाधड़ी के मुकदमे में फंसने का पता चला था। जिसके बाद पीडि़तों ने डीसीपी पूर्वी अमित आनन्द से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी थी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी के अनुसार पीडि़तों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर जांच की जा रही है।



