लखनऊ में शीतलहर के मद्देनज़र महापौर ने दिए अलाव जलाने के निर्देश

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए नगर निगम ने आमजन को राहत देने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शहर में बाहर से आने वाले लोगों को ठंड से होने वाली परेशानियों को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं।
महापौर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों के साथ-साथ शहर में स्थापित स्थायी व अस्थायी रैन बसेरों पर लगातार अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि शीतलहर के दृष्टिगत जनहित में बिना किसी रुकावट के नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।
नगर निगम प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अलाव की व्यवस्था प्रभावी ढंग से संचालित हो और किसी भी स्थान पर लापरवाही न बरती जाए। महापौर के इस निर्देश से ठंड में राहगीरों, मजदूरों और बेसहारा लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।



