एनएच 731 पर तीन वाहनों की टक्कर में दो चालक गंभीर रूप से घायल

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत वृहस्पतिवार की सुबह लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर औद्योगिक क्षेत्र में तीन वाहनों की टक्कर में दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं, घायलों को इलाज हेतु सीएससी कछौना को लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की सुबह घने कोहरे के चलते लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर औद्योगिक क्षेत्र मे लखनऊ से हरदोई जा रहे एक पिकअप डाला ने अपने आगे चल रहे अन्य पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे तीसरे वाहन को टक्कर लग गई। इस सड़क दुर्घटना में दो पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी कछौना लाया गया। जिनमें से एक चालक आजम पुत्र जालिम अली छोटी कसमंडी खुर्द मलिहाबाद लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह लखनऊ से लकड़ी लेकर हरदोई जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। वर्तमान समय में हरदोई जिले में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होने का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना हैं। वही लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे चालू होने के बाद से सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। जानकार कहते हैं हाइवे पर एक्सीडेंट होने का मुख्य कारण है कि यहां के लोगों में हाईवे पर चलने का स्वभाव में न होना, अधिकतर धीमी गति से वाहन चलाने वाले लोग अक्सर हाइवे की तेज गति की पटरी पर वाहन चलाते हैं। जिसकी मुख्य वजह है अधिकतर लोग विपरीत दिशा से वाहन चलाते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती हैं, एक्सीडेंट होने से लोग विकलांग हो जाते हैं या उनकी जीवन समाप्त हो जाता है। ओवरस्पीडिंग (तेज़ गति से वाहन चलाना), शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट/सीटबेल्ट का उपयोग न करना, लापरवाही और ध्यान भटकाना, गलत साइड से ओवरटेक करना, थकान और नींद में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा होने का अहम कारण है।



