
लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समय करीब 09.00 बजे प्रातः रेलवे स्टेशन आलमनगर द्वारा थाना पारा पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि प्रातः साउथ लाइन यूपी होम सिग्नल के पहले एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है । इस सूचना पर एसआई जयचन्द्र बाबू शर्मा द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिनके द्वारा बताया गया कि घटना स्थल जलालपुर रेलवे फाटक के पास स्थित रेलवे लाइन है। मृतक की शिनाख्त मृतक की पत्नी श्रीमती सुनीता पत्नी स्व. श्यामा कुमार निवासी किराये का मकान पिताम्बरखेड़ा थाना पारा लखनऊ ने अपने पति श्यामा कुमार उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी ग्राम छत्तनखेड़ा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई हालपता- किराये का मकान पिताम्बरखेड़ा थाना पारा लखनऊ के रूप में की गई है। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था, मृतक के 04 पुत्र है । मृतका के परिवार का कहना है कि श्यामा कुमार समय करीब 04.30 बजे प्रातः घर से शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गये थे, जिनकी किसी ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है।



