उत्तर प्रदेश

आपसी भाईचारा एवं सद्भावना के साथ मनायें पर्व त्यौहार : डीएम

लखीमपुर खीरी-पवित्र सावन माह में कावड़ यात्रा मोहर्रम आदि पर्व एवं त्योहारों को निर्विघ्न शांति एवं सदभावना से संपन्न कराने के लिए शुक्रवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम एसपी द्वारा धर्मगुरुओं संभ्रांत लोगों के साथ बातचीत कर सभी से आपसी भाईचारा सौहार्द व शांति व्यवस्था के साथ पर्व मनाने की अपील की गई।डीएम ने जनपद की शांति व्यवस्था को बनाए रखने में दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों धर्मगुरुओं से सहयोग एवं जनपद की शांतिपूर्ण छवि बनाए रखने की अपील करते हुए कहा सभी त्योहार को सादगी के साथ मनाएं।
पर्व भाईचारे का संदेश देते हैं। सभी लोगों ने जनपद में शांति व्यवस्था के साथ पर्व मनाए जाने का आश्वासन दिया।शांति समिति की सार्थकता का उल्लेख करते हुए डीएम ने कहा कि बैठक में आपके द्वारा उठाये गये बिन्दुओं से हमें आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु कार्ययोजना बनाने एवं उनके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी तथा किसी भी आने वाली समस्या का समाधान हम पहले से ही करने में सफल हो सकेंगे।डीएम ने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ताजिये की ऊंचाई अधिक न रखें ताकि त्यौहार में कोई खलल न उत्पन्न हो। कोई भी नई परंपरा नहीं शुरू होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई होगी। यह आपका ही नहीं बल्कि हम सबका त्यौहार है। अफसरों को सड़कों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। त्योहार से पहले सभी सड़कों को दुरुस्त करा दिया जाएगा। किसी भी समस्या आने पर उन्हें या एसडीएम सीओ को सूचित कर समस्या का समाधान करा सकते हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद बिक्री नहीं होगी।डीएम ने आश्वस्त किया कि सम्भ्रान्तजनों व धर्म गुरूओं की ओर से साफ सफाई, बिजली, पानी इत्यादि के सम्बन्ध में जो महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं। उसका समय से निराकरण कराया जायेगा। डीएम ने ईओ व डीपीआरओ को निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित विशेषकर धार्मिक स्थलों के आस पास पर्याप्त साफ सफाई करा दें।एसपी गणेश प्रसाद साहा ने अपील करते हुए कहा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को मनाएं।किर्सी नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी।गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।ताजिया की ऊंचाई परंपरा के अनुरूप ही हो। दुर्घटना का कारक बनने वाले अनावश्यक रूप से ओवरसाइज ताजिया जुलूस में न शामिल हों। पर्व त्योहार में प्रशासन द्वारा आम जन को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। धार्मिक यात्राओं और जुलूसों में किसी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरती जाएगी।बैठक का संचालन डीएसओ अंजनी कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम, एसई विद्युत, ईओ संजय कुमार, जिला स्तरीय अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, धर्मगुरूओ व संभ्रान्तजनों सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button