सेहत

दिल्ली पुलिस ने एनएच-9, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की दो-दो लेन से हटाए 12 बैरियर

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात सात से आठ बजे के बीच यूपी गेट पर बैरियर हटाकर चार लेन खाली कर दी। दो लेन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से खाली की गई। दो लेन एनएच-9 से खाली की। एक लेन को बंद करने के लिए तीन बैरियर लगाए गए थे। इस तरह कुल 12 बैरियर हटाए गए। दोनों मार्ग पर आने जाने का रास्ता अब खुल गया है। बैरियर हटते ही दो एंबुलेंस इनसे होकर गुजरीं। बैरियर हटने से इतना रास्ता बन गया है कि दो पहिया और चार पहिया वाहन आसानी से निकल सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात तक अपनी तरफ से लगाए गए लगभग सभी बैरियर हटा लिए। लेकिन एक्सप्रेस वे और एनएच-9 पर अभी चार-चार लेनों में से करीब डेढ़ लेन का रास्ता गुजरने के लिए वाहनों को मिल सका है। बाकी बचे हिस्से में बैरिकेड रखे गए हैं। हालांकि रात होने के चलते वाहन चालकों को हाईवे पर इतना रास्ता मिलने की जानकारी नहीं मिल सकी है, इसलिए दो चार वाहन ही रात में गुजरते दिखे। हाईवे पर यही दृश्य उस समय तक था जब दिल्ली पुलिस की पक्की बैरिकेडिंग नहीं थी। वहीं, रात में किसान सभी दिनों की तरह कहीं रोड पर तो कहीं अपने अपने टेंट में आराम करते नजर आए।

Related Articles

Back to top button