डाॅक्टर ने ऑपरेशन के दौरान मरीज के बेट में छोड़ा सर्जिकल ब्लेड

डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए, तीन सदस्यीय कमेटी गठित
लखनऊ। अमेठी के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सर्जन पर ऑपरेशन के दौरान ब्लेड पेट में छोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के साथ पैसे लेकर ऑपरेशन करने का भी आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेंगी।
अमेठी के हीरशाह दुबे का पुरवा कोरारी निवासी श्यामलाल को पथरी की शिकायत थी। जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराया। डॉक्टर रमेश कुमार ने पथरी का ऑपरेशन किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर 10 हजार रुपये मांगे। किसी तरह 7500 रुपये दिए। तब ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द हुआ और हालत बिगड़ गई। जांच में पता चला पेट में सर्जिकल सामान छूट गया है। यह बाद सुन परिजन परेशान हो गये। घटना की लिखित शिकायत उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सहित सीएमओ को दी। डिप्टी सीएम ने मामले को संज्ञान लिया और परिजनों को विश्वास दिलाया कि आरोपी डाॅक्टर के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेंगी। जिला संयुक्त चिकित्सालय को डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए है। तीन सदस्यीय कमेटी में सीएमएस डाॅ. बी प्रसाद अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. रामप्रसाद, अमेठी के डा. देवेश तिवारी को शामिल किया गया है।



