नशे से दूर रहने की दी नसीहत तो बेटे ने रिटायर इंस्पेक्टर पर चलायी गोलियां

बरेली। मामला बरेली जनपद का है जहाँ बेटे को नशे की लत से दूर रहने की नसीहत देना उसे समय सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर पिता को महंगा पड़ गया। बेटे को यह बात इस कदर नागवार गुजरी कि घर में रखी बंदूक उठा पिता की जान लेने पर आमादा हो गया और फायर झोंका दिया। गनीमत रही की पिता को गोली नहीं लगी। इस सम्बंध में पिता ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटनाक्रम बरेली जनपद के इज्जतनगर थाने का बताया जा रहा है। शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित बेटे स्पर्श सिंह के विरुद्ध इज्जतनगर पुलिस ने हत्या का प्रयास व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिखकर गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बंदूक, कारतूस का खोला भी बरामद कर लिया है। इज्जतनगर के सनसिटी विस्तार निवासी भान सिंह सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं। इज्जतनगर पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि बेटा स्पर्श सिंह नशे का आदी है। इस बात को लेकर उसे मना किया था। तभी वह उग्र हो गया। कोई कुछ समझ पाता कि बेटा घर में रखी बंदूक उठा लाया और फायर झोंक दिया। जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई तो बेटा जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भाग निकला। इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।



