दुबग्गा में सड़क हादसे के दौरान दो युवकों की मौत

लखनऊ। दुबग्गा मछली मण्डी के पास रविवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में पुष्पेंद्र (27) और दिव्यांशु मिश्रा (22) की मौत हो गई। दोनों लोग विशाल मेगा मार्ट में नौकरी करते थे। रविवार रात वह लोग ड्यूटी से घर लौट रहे थे।
मलिहाबाद भदवाना निवासी विजय मिश्रा ने बताया कि बेटा पुष्पेंद्र दुबग्गा स्थित विशाल मेगा मार्ट में नौकरी करता था। रविवार रात वह दोस्त दिव्यांशु निवासी रमगढ़ा के साथ बाइक से घर लौट रहा था। दोनों लोग दुबग्गा मछली मण्डी के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पुष्पेंद्र और दिव्यांशु बाइक से छिटक कर सड़क पर जा गिरे। बाइक में टक्कर मारने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। राहगीरों ने हादसे की सूचना दुबग्गा पुलिस को दी। इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक पुष्पेंद्र और दिव्यांशु बुरी तरह से घायल हुए थे। दोनों के सिर में गम्भीर चोट लगने पर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुष्पेंद्र और दिव्यांशु के पास से मिले मोबाइल फोन से परिवार को सूचना दी गई।



