अपराधलखनऊ

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई दो हत्याएं, तरीका एक

लखनऊ। राजधानी में हत्या कर शव को जलाने का सिलसिला लगातार जारी है। अपराधियों ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की एक नई तरकीब निकाली है। हत्यारे हत्या कर शव को किसी कूड़े के ढेर में जला दे रहे। जिससे शव की शिनाख्त न हो सके और पुलिस शव की शिनाख्त के नाम पर लकीर पीटती रह जाए। क्षेत्र में दो सनसनी वारदात होने के कारण नगरवासी काफी दहशत में है। वही लापता लोगों के परिजन भी सदमे में है कि कहीं उनके परिजन तो इस घटना के शिकार नहीं हो गए। फिलहाल सभी पहलुओं पर काकोरी और ठाकुरगंज पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

21 मार्च को ठाकुरगंज के आम्रपाली योजना के पास कूड़ा डंपिंग यार्ड में 30 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को जला दिया गया था, लेकिन 9 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है। घटना के खुलासे के लिए तीन दरोगा और 8 सिपाही लगाए गए हैं। लेकिन अभी तक महिला के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वही मंगलवार को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा चौकी अंतर्गत जॉगर्स पार्क के पास कूड़े की ढेर में एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अधजले शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी कर युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस की माने तो दूसरी जगह युवक की हत्या कर यहां पर जलाने का प्रयास किया गया है। घटनास्थल पर खून से लथपथ एक चप्पल एवं जले हुई जींस पैंट के टुकड़े मिले हैं।

Related Articles

Back to top button