उत्तर प्रदेश

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी

26 जनवरी को आकाशवाणी और दूरदर्शन से होगा राज्यपाल के सन्देश का प्रसारण
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी के अमृत काल का गौरवशाली 75वां गणतंत्र दिवस है। उन्होंने इसे संविधान निर्माण का उत्सव बताते हुए कहा कि संविधान के अंतर्गत सभी का दायित्व है कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्श और मूल्य के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहें।
राज्यपाल जी ने भारत की समावेशी विचारधारा, राष्ट्रीय एकता और गतिशीलता के साथ-साथ संविधान के मूल्यों व आदर्शों को संजोए रखने का भी आह्वान किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल जी का जनता के नाम सन्देश का प्रसारण आकाशवाणी केन्द्र, लखनऊ से 26 जनवरी, 2024 को रात्रि 8ः00 बजे और दूरदर्शन केन्द्र, लखनऊ से 26 जनवरी, 2024 को प्रातः 8ः30 बजे प्रसारित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button