IPS तबादला एक्सप्रेस, लक्ष्मी सिंह नोएडा की पहली महिला पुलिस कमिश्नर

लखनऊ। योगी सरकार ने सोमवार देर रात 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। इन तबादलों की वजह से कमिश्नरेट में भी फेरबदल देखने को मिला है। लक्ष्मी सिंह को नोएडा की कमान दी गई है।
लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की हैं आईपीएस अफसर
लक्ष्मी सिंह वर्ष 2000 बैच की आईपीएस अफसर हैं। उनकी गिनती उत्तर प्रदेश पुलिस में तेजतर्रार अफसर के तौर पर होती है। वह फिलहाल लखनऊ में बतौर पुलिस महानिरीक्षक तैनात थीं। वहीं आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है। गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है।
प्रतीक्षारत चल रहे एडीजी अशोक मुथा जैन को वाराणसी की कमान
प्रदेश सरकार ने बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे प्रतीक्षारत चल रहे एडीजी अशोक मुथा जैन को वाराणसी का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के पद पर तैनात आलोक सिंह और वाराणसी के पुलिस आयुक्त सतीश गणेश को राजधानी में डीजीपी मुख्यालय में भेजा गया है। दोनों अफसर एडीजी का काम देखेंगे। ये दोनों नोएडा और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद से ही वहां तैनात थे। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र का जिम्मा संभाल रहीं लक्ष्मी सिंह गौतमबुद्ध नगर की नई पुलिस कमिश्नर होंगी।
अजय मिश्रा गाजियाबाद के नये पुलिस आयुक्त
इसी तरह केंद्रीय प्रतियुक्ति से वापस आने के बाद अब तक प्रतीक्षारत चल रहे आईजी अजय मिश्रा को गाजियाबाद का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। डॉ. प्रीतिंदर सिंह पुलिस आयुक्त आगरा, रमित शर्मा पुलिस आयुक्त प्रयागराज, तरुण गाबा पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, डॉ. राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, चंद्र प्रकाश द्वितीय पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र बनाये गये हैं।
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी अब अयोध्या की कमान संभालेंगे। प्रशांत वर्मा पुलिस अधीक्षक बहराइच, केशव कुमार चौधरी पुलिस आयुक्त-पुलिस उपायुक्त आगरा, शैलेश पांडेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा, अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ और प्रभाकर चौधरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा से सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बनाया गया है।



