अपराधउत्तर प्रदेश

डिप्टी रेंजर ने गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ। श्रावस्ती जिले में हरदत्त नगर गिरंट में तैनात डिप्टी रेंजर ने सोमवार तड़के भिनगा स्थित आवास पर खुद को गोली मार लिया। घटना के समय उनका परिवार कमरे में सो रहा था। वह विभागीय ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर परेशान बताए जा रहे थे।
हरदत्त नगर गिरंट में तैनात डिप्टी रेंजर राम मनोहर सरोज की तैनाती 2007 में वन दरोगा के रूप में हुई थी। वह मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले थे। उनकी पहली पोस्टिंग भिनगा रेंज में हुई थी। प्रमोशन के बाद उन्हें हरदत्त नगर गिरंट में बतौर डिप्टी रेंजर तैनात किया गया था। जबकि उनका परिवार भिनगा रेंज कार्यालय में बने सरकारी आवास में रह रहा था। वह हरदत्त नगर गिरंट रेंज से भिनगा आते जाते थे। उन्होंने कई बार भिनगा स्थित दोनों रेंज में से कहीं भी तैनाती का अनुरोध भी किया था, लेकिन विभागीय कारणों से उन्हें तैनाती नहीं मिल पा रही थी। जिसको लेकर वह परेशान थे।
सोमवार तड़के करीब पांच बजे जब उनका परिवार घर में सो रहा था। उस समय आंगन में निकल कर सरकारी राइफल से खुद को गोली मार लिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास रह रहे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पहुंचे वन अधिकारियों के साथ एसपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एएसपी प्रवीण यादव ने बताया कि सुबह डिप्टी रेंजर ने खुद की सरकारी राइफल से गोली मार कर मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामल में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button