उत्तर प्रदेश

डॉ. नृपेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में गाजी 11 बनी चैंपियन

कछौना, हरदोई। गाजू क्षेत्र के गोठवा गांव में आयोजित KPL क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला गाजी 11 की जीत के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में जिले में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की नीलामी (ऑक्शन) के माध्यम से टीमें बनाई गई थीं, जिसने क्षेत्र के खेल प्रेमियों में भारी उत्साह जगाया।

मैच का रोमांच: गाजी 11 का एकतरफा प्रदर्शन

​फाइनल मुकाबला गाजी 11 और शाहाबाद की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शाहाबाद ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

​जवाब में उतरी गाजी 11 के बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर दी। कप्तान आकाश के नेतृत्व में टीम ने मात्र 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बना लिए और खिताब पर कब्जा कर लिया।

  • मैन ऑफ द मैच: सचिन (फाइनल में शानदार पारी हेतु)
  • मैन ऑफ द सीरीज: सोहेल (पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु)

खेल से होता है मानसिक व शारीरिक विकास: डॉ. नृपेन्द्र वर्मा

​मुख्य अतिथि डॉ. नृपेन्द्र वर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि, “इस तरह के टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त माध्यम हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान रखते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन के लिए भी अनिवार्य हैं।”

आयोजन टीम और विशेष सहयोग

​7 दिसंबर से शुरू हुए इस महाकुंभ में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का सफल संचालन आयोजक नफीस अली ने किया।

  • अंपायर: राजेश राणा और नफीस।
  • कमेंट्री: शोएब सर और नरेंद्र वर्मा।
  • आयोजन समिति: वसीम गाजी, गुड्डू गाजी, सानू, अरबाज, अरशद अली, अरुण शुक्ला आदि ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button