अपराधलखनऊ

कृष्णानगर पुलिस ने दो टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी जोन में थाना कृष्णानगर पुलिस टीम ने टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीली धातु की एक सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी बरामद की है।
थाना कृष्णानगर पुलिस द्वारा 11 नवंबर 2025 को गंगाखेड़ा रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इमरान उर्फ मुन्ना (25 वर्ष) निवासी शाहपुर भमरौली फाटक, दुबग्गा और कल्लू उर्फ राजू (25 वर्ष) निवासी कृष्ण बिहार मायावती कालोनी, इंदिरानगर लखनऊ के रूप में हुई। दोनों शातिर अपराधी मूल रूप से कबाड़ फेरी का काम करते हैं और रैकी कर टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।
9 नवंबर 2025 को वादी दुर्गेश पांडेय ने थाना कृष्णानगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मां से सेक्टर डी, नेशनल पब्लिक स्कूल मोड़ के पास स्कूटी सवार दो अज्ञात संदिग्धों ने धोखाधड़ी करते हुए उनकी सोने की चैन ले ली। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर 4 टीमें गठित कीं। जांच के दौरान लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपी सामने आए और गिरफ्तार कर लिए गए।
अभियुक्तों ने बताया कि 5 नवंबर को दोपहर लगभग 12 बजे एक महिला को उन्होंने पुलिस चेकिंग का भय दिखाकर कहा कि सोने की चैन रूमाल में रख लें। जैसे ही महिला ने चैन रूमाल में रखी, उन्होंने रूमाल बदलकर चैन लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए दोनों कपड़े बदल लिया करते थे।
अभियुक्त कबाड़ फेरी के दौरान खाली मकानों और सुनसान रास्तों की रैकी करते थे। बुजुर्ग महिला/पुरुष को बहला-फुसलाकर ज्वैलरी उतारने के लिए मजबूर करते और फिर रूमाल बदलकर टप्पेबाजी कर देते।
इमरान उर्फ मुन्ना पर 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, चोरी की माल बरामदगी और बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं। वहीं, कल्लू उर्फ राजू पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, आयुध अधिनियम और कई गंभीर बीएनएस धाराएं शामिल हैं। दोनों ही हाल में जेल से रिहा हुए थे।
पुलिस टीम को पुरस्कृत
गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य करने पर दक्षिणी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त द्वारा पुलिस टीम को 15,000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button