उत्तर प्रदेश
सात को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

सिंगाही खीरी-आगामी 7 जुलाई रविवार को नगर पंचायत के मैरिज हाल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय सीतापुर के डाक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण किए जाएंगे। यह जानकारी नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम द्वारा दी गई है। इसमें आंखों की जांच की जाएगी। जिन्हें चश्में की जरूरत होगी। उन्हें चश्मे दिए जाएंगे। जिन्हें मोतियाबिंद होगा। उन्हें पंजीकृत कर ऑपरेशन के लिए बस से सीतापुर ले जाया जाएगा। जहां एक दिन के लिए खाना रहना और दवाइयां आदि सारी व्यवस्था निःशुल्क होंगी। यह शिविर का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।



