संगठित अपराध का खात्मा कर अपराधियों का साम्राज्य किया ध्वस्त

लखनऊ। पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाली योगी सरकार सोमवार को अपना सातवां साल पूरा कर रही है।
सत्ता संभालते ही कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का ऐलान कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो एक नई राह पकड़ी उससे उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान मिली।
बीते सात वर्षों में प्रदेश में हुए कार्यों की बदौलत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज न सिर्फ पूरे देश में चर्चा हो रही है, बल्कि कई मामलों में उनकी मिसाल दी जाने लगी है। अपराधियों और उनके आर्थिक साम्राज्य के खिलाफ सख्त कार्रवाइयों ने बुलडोजर को पूरी दुनिया में चर्चा में ला दिया। इन सात वर्षों में 194 कुख्यात अपराधी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए तो उनकी 14 हजार करोड़ से अधिक की संपत्तियों को अकेले पुलिस ने या तो जब्त किया या ध्वस्त कर दिया। प्रदेश स्तर पर चिह्नित 68 माफिया अपराधी और उनके गैंग के सदस्य तो पूरी तरह तबाह हो गए। इन चिह्नित अपराधियों और उनके गैंग की ही 3800 करोड़ की संपत्तियां जब्त हो चुकी हैं। जो कि संगठित अपराध का खात्मा कर पुलिस ने अपराधियों का साम्राज्य नष्ट कर दिया।



