
लखनऊ। नौ महीने बाद जेसीपी एलओ के आदेश पर जालसाजों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा। अब देखना यह है कि पीड़ित को कितने वर्ष बाद न्याय मिलेगा। मामला दो जून 2022 का है। जहां कुछ जालसाजों ने बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर कनेक्शन कांटने की धमकी देते हुए 50 हजार रूपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिये थे। पीड़ित को इस जालसाजी का पता विद्युत उपकेंद्र पर जाने से पता चला। जिसके बाद से पीड़ित लगातार तहरीर लेकर नौ महीनों से भटक रहा था।
विदित हो कि रूपपुर खदरा निवासी रमेश प्रकाश राव के मुताबिक दो जून 2022 की दोपहर करीब 11.30 पर पांच लोग उनके घर आए। जिन्होंने बिजली अहिबरनपुर उपकेंद्र में तैनात होने की बात कही। आरोपियों ने विकास सिंह, मनीष और फुरकान नाम बताए। उनके हाथ में कुछ कागज थे। जिन्हें दिखाते हुए मनीष ने कहा कि आपका 80 हजार रुपये का बिल बकाया है। इसे तत्काल जमा कर दें वरना कनेक्शन काट दिया जाएगा। रमेश के मुताबिक जून महीने में भीषण गर्मी पड़ रही थी। रमेश ने बिजली कर्मियों को समझाने का प्रयास किया। जिसे लेकर कहासुनी हुई। इस दौरान रमेश की बेटी शालिनी और रितिका भी कमरे से बाहर आ गई। बिजली कर्मी लगातार दबाव बना रहे थे। इस कारण शालिनी ने 50 हजार रुपये बिल काउंटर में जमा कराने की बात कही। यह सुन कर आरोपियों ने ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए कहा। साथ ही एक मोबाइल नम्बर बताया। जिस पर शालिनी ने रुपये ट्रांसफर कर दिए। खाते में रुपये पहुंचने का मैसेज आने पर मनीष ने कहा कि वह जल्द ही बिल की रसीद दे जाएगा। एक माह पहले ज्वाइन किये प्रभारी निरीक्षण प्रवीण कुमार ने बताया कि मामला लगभग छह माह पुराना हैै। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी।



