उत्तर प्रदेश

चैयरमैन ने सीसी रोड का किया लोकार्पण, वार्ड-23 के लोगों को मिली सौगात

संडीला, हरदोई। सण्डीला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मो0 रईस अंसारी ने नगर के वार्ड-23 स्थित मोहल्ला बशीर नगर में नवनिर्मित सीसी रोड का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला। लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे मोहल्ला निवासियों को इस विकास कार्य से बड़ी राहत मिली है।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका सभासद पति मो0 फहीम एवं मोहल्ले के गणमान्य नागरिकों ने चेयरमैन मो0 रईस अंसारी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और चेयरमैन का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर चेयरमैन मो0 रईस अंसारी ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सीसी रोड निर्माण से आवागमन सुगम होगा, जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी तथा मोहल्ले की साफ-सफाई और सुंदरता में भी वृद्धि होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी नगर के विकास के लिए इसी तरह योजनाबद्ध तरीके से कार्य कराए जाएंगे।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता इरफान हमीद ताज मियां, मो0 फहीम, टैक्स अधीक्षक अनिल प्रकाश आनंद, निर्माण विभाग जेई गौरव शुक्ला, जल विभाग जेई अमित कुमार, लिपिक शिव कुमार, चंद्रकांत सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विकास कार्य को क्षेत्र के लिए उपयोगी बताते हुए नगर पालिका प्रशासन का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button