अपराधलखनऊ

कक्षा 3 के छात्र की तालाब में डूबने से मौत

लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में तीसरी कक्षा के छात्र नैतिक (10) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मासूम खेलते वक्त तालाब में गिरी चप्पल निकालने का प्रयास कर रहा था। संतुलन बिगड़ने से वह पानी में जा गिरा। जिसके बाद बाहर नहीं निकल सका। मासूम के साथ उसका चचेरा भाई भी था। जो डर के कारण वहां से कोचिंग चला गया था। वापस आने पर उसने नैतिक के तालाब में गिरने की जानकारी दी। इसके बाद मासूम का शव बाहर निकाला जा सका। मूल रूप से सिद्धार्थनगर निवासी बबलू गुप्ता तेलीबाग में किराए के मकान में रहते हैं। परिवार में पत्नी रीतू, बेटा नैतिक (10), प्रतीक (8) और बेटी प्रियल (6) हैं। दोपहर में स्कूल से आने के बाद नैतिक घर से खेलने के लिए निकल गया। उसके साथ चचेरा भाई कृष्णा (8) भी था। दोनों लोग घूमते हुए तालाब किनारे पहुंच गए। जिसकी बांउड्री पर नैतिक चढ़ गया। दीवार पर बैठ कर वह पैर हिला रहा था। तभी चप्पल निकल कर तालाब में गिर गई। जिसे निकालने के लिए नैतिक पानी में उतर गया। गहराई अधिक होने के कारण वह डूबने लगा। बड़े भाई को डूबते देख कृष्णा घबरा गया। वह घर जाने के बजाय कोचिंग चला गया। इस बीच परिवार वाले नैतिक को तलाशते रहे। शाम करीब पांच बजे कृष्णा लौटा। परिवार वालों को परेशान देख उसने नैतिक के तालाब में डूबने की जानकारी दी। पिता बबलू गुप्ता की सूचना पर पीजीआई पुलिस पहुंची। काफी प्रयास के बाद नैतिक का शव उतराता मिला। तालाब में डूबने से छात्र की मौत होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम सिद्धार्थ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की। एसडीएम ने बताया कि परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button