राजाजीपुरम में टप्पेबाजों ने महिला को बनाया निशाना, ठगे जेवरात

लखनऊ। तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते हुए टप्पेबाजों ने उसके जेवरात ठग लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला ने इस संबंध में तालकटोरा थाने को शिकायती पत्र दिया है।
आपको बता दें इससे पहले भी तालकटोरा थाना क्षेत्र में कई लूट, टप्पेबाजी, चैन स्नैचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन तमाम घटनाएं होने के बावजूद भी पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। 55 वर्षीय योगमाया पति संतोष कुमार निवासी F-1284 राजाजीपुरम की रहने वाली हैं। सुबह 5:30 बजे वह घर से टहलने निकली थी तभी भगवती ज्वेलर्स के पास दो टप्पेबाज मिल गए और उन्होंने लूट का भय दिखाकर चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स कागज की पुड़िया में रखवा दिया। जब महिला ने घर जाकर पुड़िया खोलकर देखा तो उसमें मिट्टी निकली। ठगी की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी शिकायत तालकटोरा पुलिस को दी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।



