अपराध

ठाकुरगंज : पुलिस की 15 टीमें करेगीं हत्या कर जलायी गई महिला की लाश की शिनाख्त का प्रयास

ठाकुरंग में कूड़ा डंपिंग स्टेशन के पास सोमवार को मिला था महिला का जला हुआ शव
लखनऊ। ठाकुरगंज के घैला पुल के पास स्थित कूड़ा डंपिंग स्टेशन के पास मिले अधजले महिला के शव की शिनाख्त 72 घण्टे बाद भी नहीं हो सकी है। पुलिस दुबग्गा से भिठौली के बीच व आसपास के 22 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने महिला की कद काठी समेत अन्य विवरण लखनऊ की सीमा से जुड़े हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी व उन्नाव जनपदों की पुलिस को भेज दिया है। अब देखना यह है कि घटना के खुलासे के लिए लगाई गई 15 टीमें क्या कुछ करती है ।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि डीएनए जांच के लिए भी नमूना भेजा जा चुका है। महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शिनाख्त के लिए 15 टीमें गठित की गई हैं। जो शहर के गली मोहल्लों में जाकर घर- घर लोगों से महिला की गुमशुदगी के बारे में पूछताछ करेंगी। हो सकता है आसपास के इलाके में ही कोई महिला गुम हुई हो जिसकी गुमशुदगी दर्ज न कराई गई हो। कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।
72 घंटे हुए पूरे, अब होगा पोस्टमार्टम
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का स्पष्ट हो पाएगा। साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि कहीं और हत्या कर कूड़ा डंपिंग स्टेशन के पास शव फेंका गया है कि यहीं पर जलाकर मारा गया है।

Related Articles

Back to top button