उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

गोंडा। जिले में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में शैक्षिक समस्याओं को लेकर प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक शिवम पाण्डेय ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में रुपए 1010 प्रति छात्रों से परीक्षा शुल्क के नाम पर लिये जा रहे हैं जबकि छात्र प्रवेश के ही समय रूपए 800 परीक्षा शुल्क को जमा कर चुके हैं तो फिर रूपए 1010 अवैध रूप से प्रति छात्रों से क्यों वसूले जा रहे हैं। इसी को लेकर आज विद्यार्थी परिषद ने कालेज के प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया व ज्ञापन सौंपा। वहीं जिला संयोजक सूरज शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी परिषद लगातार शैक्षिक समस्याओं को लेकर अपनी आवाज उठाता रहा है। इसी क्रम में लगातार छात्र छात्राओं का फोन आ रहा था कि उनसे अवैध रूप से पैसे लिये जा रहे हैं,इसी के विरोध में आज विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। यदि जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं मानी गई तो विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन शुरू करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। इस अवसर पर अवधेश तिवारी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित श्रीवास्तव, शुभम कश्यप, तहसील संयोजक एबीवीपी कर्नलगंज ओपी तिवारी,अमन,धर्मेन्द्र शुक्ला, अमर सैनी, आशीष तिवारी आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button