उत्तर प्रदेश

संडीला नगर के वार्ड संख्या-4 में चला वृहद स्वच्छता अभियान, कचरे के ढेर से मुक्त हुआ प्लॉट

संडीला, हरदोई। नगर पालिका परिषद संडीला द्वारा ‘स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर नगर’ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से एक विशेष वृहद स्वच्छता अभियान (Mass Cleanliness Drive) का आयोजन किया गया। यह अभियान नगर के वार्ड नंबर 4 में चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में सफाई कर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।

​गंदगी के पुराने अड्डे की हुई सफाई

​अभियान के दौरान वार्ड में स्थित एक ऐसे प्लॉट पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया, जो लंबे समय से कचरे के ढेर में तब्दील हो चुका था। लंबे समय से जमा गंदगी के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस प्लॉट को पूरी तरह साफ कर गंदगी मुक्त बनाया।

​वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण (MRF सेंटर)

​स्वच्छता के प्रति जवाबदेही दिखाते हुए, इस अभियान के दौरान लगभग 14 किलोग्राम कचरे को एकत्रित किया गया। एकत्रित किए गए इस कूड़े को सीधे एमआरएफ (Material Recovery Facility) सेंटर भेजा गया, ताकि वहां कचरे का वैज्ञानिक विधि से उचित निस्तारण और पुनर्चक्रण (Recycle) किया जा सके।

​जागरूकता पर जोर

​अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल सफाई करना ही नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी था। मौके पर उपस्थित अधिकारियों व टीम सदस्यों ने वार्ड वासियों से अपील की कि वे इधर-उधर कूड़ा न फेंकें और नगर को सुंदर बनाए रखने में अपना सहयोग दें।

Related Articles

Back to top button