लखनऊ में ट्रिपल मर्डर का खुलासा : 70 वर्षीय हत्यारा बुढ़ा बेटे संग गिरफ्तार

लखनऊ । लखनऊ पुलिस ने मलिहाबाद में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए घटना का खुलासा किया।
शुक्रवार के दिन मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहम्मद नगर के मीठे नगर में जमीन 250 गाटा संख्या की पैमाइश होनी थी लल्लन खां हिस्ट्री सीटर व उसका पुत्र और कुछ अज्ञात साथी मौके पर आए थे और आकर के लेखपाल सहित जमीन पैमाइश पर मौके पर गए हुए थे पर वहां पर झगड़ा विवाद हो जाने की वजह से लेखपाल सहित सभी लोग अपने-अपने घर चले आए घर आने के बाद लल्लन खाँ फरीद खान के घर पर जमीन के सिलसिले में बातचीत करने के लिए घर समय करीब 3.00 बजे के आसपास पहुंचा वहां पर जमीन के विवाद को लेकर आपस में कहा सुनी हुई जिसको लेकर के लल्लन खां ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग करने से ताज खान (55) जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और घायलों को सीएससी मलिहाबाद ले जाया गया। जहां पर उजिला (16) पुत्र फरहीन पत्नी फरीद (42) मलिहाबाद सीएससी में पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत्यु घोषित कर दिया था। पुलिस ने घटना का 36 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी सिराज अहमद उर्फ लल्लन खान (75) पुत्र स्व. खलील अहमद व फराज अहमद पुत्र सिराज अहमद उर्फ उल्लन खान निवासीगण ग्राम मोहम्मद थाना मलिहाबाद हालपता दुबग्गा थाना दुबग्गा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सिराज अहमद के पास से डीबीबीएल गन लाइसेंसी एवं दो शस्त्र लाइसेंस बरामद किया है। साथ ही फराज अहमद के पास से पासपोर्ट बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शस्त्र लाइसेंस का विवरण
आरोपी सिराज अहमद के नाम से दो शस्त्र लाइसेंस जारी हुए थे जिसमें एक डीबीबीएल गन थाना हसनगंज जनपद लखनऊ से वर्ष 1980 में एवं एक एनपी बोर रायफल थाना मलिहाबाद से वर्ष 1979 में जारी हुआ था।
इसके अपराधिक कृत्यों के दृष्टिगत वर्ष 1990 में तत्कालीन थाना प्रभारी मलिहाबाद लखनऊ की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा इसके शस्त्र लाइसेंस को वर्ष 1992 में निलम्बित किया गया जिसके विरोध में आरोपी द्वारा मा. उच्च न्यायालय में रिट योजित की जिसमें वर्ष 1994 में मा. उच्च न्यायायल ने जिलाधिकारी के आदेश को स्थगित करते हुए पुनः शस्त्र लाइसेंस को बहाल किया। जबकि सिराज अहमद पर लखनऊ, मलिहाबाद, चैक, काकोरी, वजीरगंज सहित हरदोई के बेहटागोकुल में 18 मुकदमें दर्ज है।
दो अन्य की तलाश
पुलिस की माने तो घटना की तहरीर फरीद खान ने दी थी। जिसमें सम्बंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302,504, 506 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने घटन का खुलासा करते हुए दो आरोपी सिराज अहमद एवं फराज अहमद को गिरफ्तार किया है। जबकि अशर्फी पुत्र सरजू एवं फुरकान की तलाश कर रही है।



