अपराधलखनऊ

दरोगा ने अपनी टोपी पहनाकर लकड़ी ठेकेदार के साथ खिंचवाई फोटो

मॉल। राजधानी लखनऊ के ग्रामीण थाना माल क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजाक उड़ाते खुद दरोगा वायरल फ़ोटो में दिखते नजर रहे हैं। माल थाने में तैनात दरोगा अरविंद कुमार ने माल लकड़ी ठेकेदार के साथ मुस्कराते हुए अपनी टोपी को ठेकेदार को पहना कर फ़ोटो खिंचवाई। जिसके बाद फ़ोटो वायरल हो गयी। जैसे ही फ़ोटो वायरल हुई महकमे हड़कम्प मच गया। आनन फानन प्रकरण के जांच के आदेश दिए गए। जिसके बाद शानिवार को एसपी ग्रामीण ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। मामले के जांच ले आदेश दिए गए।
जानकारी के मुताबिक वारयल फ़ोटो में दिख रहा युवक लकड़ी ठेकेदार इरफान जो क्षेत्र में लकड़ी कटान का काम करता था। सूत्रों मिली जानकारी से ठेकेदार दरोगा मिलीभगत से अवैध कटान कराते थे। दरोगा अरविंद कुमार माल थाने के हल्का नंबर 4 में  तैनात था। इस तरह जब थाने में तैनात दरोगा कानून व्यवस्था मजाक उड़ाएगे तो आम जनता को न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है। दरोगा लकड़ी ठेकेदार के साथ अपनी टोपी पहनाकर फ़ोटो खिंचवाए है। हालांकि ग्रामीण पुलिस ने वारयल फ़ोटो का संज्ञान लेकर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि पुलिस के दारोगा जब खुद इस तरह कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाएंगे तो सिपाहियों से क्या पुलिसिया काम लेंगे। एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वर्दीधारी उपनिरीक्षक ने एक व्यक्ति को अपनी टोपी दे कर फ़ोटो खिंचवाने का वायरल वीडियो प्रकाश में आया है। वायरल वीडियो में उप निरीक्षक की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई है जो मौजूदा समय में माल थाने में तैनात हैं। पहचान होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button