उत्तर प्रदेश

नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश का माहौल न बिगडऩे दें : डीजीपी

लखनऊ। मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने समस्त जोनल अधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशित किया है कि वह प्रदेश में का माहौल न बिगडऩे दें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को जागरूक करते हुए कोविड प्रोटोकाल का पालन कराये। साथ ही नव वर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्ति करेंञश्री गोयल ने जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ,गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, कानपुर नगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उप्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उत्तर प्रदेश को नव वर्ष-2022 के अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत गृह मंत्रालय, भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन्स में निहित निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था, गश्त की प्रभावी/सघन कार्रवाई, सृदृढ़ पुलिस प्रबंध आदि के निर्देश दिये गये। कोविड-19 के दृष्टिगत निर्गत गृह मंत्रालय, भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन्स में निहित निर्देशो के अनुरूप नव वर्ष हेतु लोगो को जागरूक किया जाय।
नववर्ष के अवसर पर चिन्हित स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध/यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटर साइकिल/चार पहिया वाहन तेज गति से चलाये जाने के फलरूवरूप सड़क दुर्घटनाओं आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाय तथा जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाये जायें, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। अपराधिक/अराजक तत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय। साथ ही नव वर्ष के अवसर पर होटल, क्लब, मनोरंजन गृह आदि स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तथा अत्यधिक कड़ी सजगता/सतर्कता के साथ-साथ सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, गश्त की प्रभावी/सघन कार्रवाई की जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button