उत्तर प्रदेश

बीते पांच वर्ष पूर्व बनी सड़क टूटकर ध्वस्त, राहगीरों का चलना दूभर

कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र कर्नलगंज में लगभग पांच वर्ष पूर्व बनी सड़क जगह जगह उजड़कर गड्ढे में तब्दील हो गई है,जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामला स्थानीय क्षेत्र के कर्नलगंज- परसपुर मार्ग स्थित बबुरास चौराहे से शीशामऊ, कंजेमऊ होते हुये धनावा जाने वाले मार्ग से जुड़ा है। जहां लगभग पांच वर्ष पूर्व इस सड़क का डामरीकरण कराया गया था। जिससे क्षेत्र की जनता में काफी प्रसन्नता दिखी थी लेकिन यह ज्यादा दिन तक नही रही। लगभग एक वर्ष बाद सड़क उजड़ने लगी और मरम्मत के अभाव में दिनों-दिन उसकी हालत बिगड़ती गई जिससे अब सड़क पूरी तरह उजड़ चुकी है। वहीं मार्ग पर डाले गये पत्थर के रोड़े बाहर निकल आये हैं जिससे मार्ग पर राहगीरों का आवागमन काफी दूभर हो गया है। वहीं उक्त मार्ग पर बनाई गई पीपे की पुलिया क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटना को दावत दे रही है। उक्त संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार यादव ने बताया कि स्टीमेट बनाकर भेजा गया है जिसकी संस्तुति मिलते ही सड़क का निर्माण शुरू कराया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button